पिथौरागढ़

प्रदेश में कोरोना के आज 144 मामले 1 कोरोना संक्रमित की मौत

रविवार को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:00 बजे के बुलेटिन के अनुसार आज राज्य मे नए मामलों में कुछ राहत है आज 144 नये मामले सामने आये हैं,और राज्य में आज 1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।राज्य में आज 50 मरीज कोरोना को हराकर घर लौटे हैं,राज्य मे कुल एक्टिव केस 1617 हो गए हैं।वहीं 1 संक्रमितों की मौत इस संक्रमण से हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  धारचूला क्षेत्रान्तर्गत दोबाट प्लांट के पास गहरी खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की हुई मौत, कोतवाली धारचूला पुलिस टीम ने रात्रि में ही रेस्क्यू कर कड़ी मशक्कत के बाद मृतक के शव को निकालकर भिजवाया मोर्चरी
To Top