पिथौरागढ़

फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट पिथौरागढ़ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता को 83,000/- रुपये की धनराशि कराई गई वापस

पुलिस अधीक्षक  लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, जनपद के सभी थाना प्रभारियों, साइबर सैल व फाइनेंसियल फ्रॉड यूनिट द्वारा साइबर फ्रॉड तथा अन्य फाइनेंसियल फ्रॉड से सम्बन्धित मामलों में जागरूकता के साथ- साथ प्राप्त शिकायतों में त्वरित कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में शिकायतकर्ता सुनील निवासी- हल्द्वानी द्वारा फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट पिथौरागढ़ में शिकायत की गई कि जून 2021 में उनके द्वारा पिथौरागढ़ के एक कंस्ट्रक्शन साइट में वोल्वो पोकलैण्ड मशीन लगाई गई थी, जिसका बकाया कंस्ट्रक्शन के मालिक द्वारा अभी तक नहीं दिया गया है। 

पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार, फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट द्वारा उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए विपक्षी से पूछताछ कर शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध कराये गए दस्तावेजों की जाँच करते हुए शिकायतकर्ता को कुल- 83,000/- रुपये की धनराशि वापस कराई गई। यदि कोई भी व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है तो तत्काल हेल्पलाइन नम्बर- 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं तथा नजदीकी थाना व साइबर सैल पिथौरागढ़ को सूचित करें।

टीम का विवरण म0उ0नि0 प्रियंका इजराल, प्रभारी फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट, का0 आनन्द सिंह राणा- फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट, का0 अशोक कुमार-  फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट शामिल रहे।

To Top