पिथौरागढ़

पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को एसपी लोकेश्वर सिंह द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए दी शुभकामनाएं

पिथौरागढ़: पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरुष), आरक्षी पी0ए0सी0/ आई0आर0बी0 (पुरुष) तथा फायरमैन (पुरुष/महिला) की भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का आज दिनांक 06.06.2023 से प्रशिक्षण प्रारम्भ हो गया है।

मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार तथा पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस में चयनित प्रदेश के समस्त जनपदों के अभ्यर्थियों को आनलाईन गोष्ठी के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गयी। 

यह भी पढ़ें 👉  आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा 02 सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध धारा 110G व 23 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 सी0आर0पी0सी0 के अन्तर्गत की गई निरोधात्मक कार्यवाही, साथ ही 02 पृथक-पृथक अभियोगों में 4 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 15 पेटी बीयर के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन किये सीज

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद पिथौरागढ़ से चयनित हुए कुल 38 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए शुभकामनाएं दी गयी तथा सभी अभ्यर्थियों को पुलिस प्रशिक्षण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन नरेन्द्र कुमार आर्या, प्रधान लिपिक नन्दन सिंह राठौड़ आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  जनपद पिथौरागढ़ में 2 साल के बाद शरदोत्सव मेले का आयोजन
To Top