क्राइम

एसओजी व पिथौरागढ़ पुलिस ने स्मैक के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक राजन सिंह रौतेला, के निर्देशन में, एसओजी व जनपद पुलिस द्वारा, चरस,स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी बिक्री करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कारवाई की जा रही है। जिस क्रम में आज दिनांक 14.09.2021 को एसओजी व कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा संयुक्त कारवाई करते हुए सिनेमालाईन पिथौरागढ़ से अभियुक्तगण क्रमशः (1) राजेन्द्र कुमार पुत्र विरेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम चामी लुमती पिथौरागढ़, के कब्जे से 1.4 ग्राम स्मैक (2) चन्द्रेक बिष्ट उर्फ शिवम पुत्र नरेन्द्र सिंह बिष्ट निवासी उत्तरी सिनेमालाईन पिथौरागढ़, के कब्जे से 4.1 ग्राम स्मैक बरामद की गई । अभियुक़्तगण को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 8/21 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

अभियुक्तगण से नशे के सौदागरों के सम्बन्ध में गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि चरस,स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी/बिक्री की चैन को ब्रेक किया जा सके । पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में लगातार नशे के सौदागरों व जुआ/सट्टा आदि अनैतिक कार्य करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाए जा रहे हैं।गिरफ्तारी टीम में शामिल उ0नि0 पवन जोशी, कोतवाली पिथौरागढ़, उ0नि0 जावेद हसन, एसओजी, का0 बलवन्त बल्दिया एसओजी,का0 संदीप चन्द एसओजी,का0 पारस पाल कोतवाली पिथौरागढ़,का0 नरेश सिंह कोतवाली पिथौरागढ़ मौजूद रहे।

To Top