पिथौरागढ़

एस0ओ0जी0 व कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने सार्वजनिक स्थान में जुआ खेल रहे 05 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, फड़ से 31,000/- रू भी किये बरामद

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, महेश चन्द्र जोशी के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थानों में हार- जीत की बाजी लगाकर जुआ, सट्टा खेलने/ खिलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के क्रम में दिनांक- 19.07.2022 को एस0ओ0जी0 व कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से चैकिंग/ छापेमारी की कार्यवाही करते हुए बड़ावे रोड में स्थित तिवारी हार्डवेयर की दुकान के अन्दर हार- जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 05 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

 फड़ से 01 ताश की गड्डी व 31,000/- (इकत्तीश हाजर रूपये) भी बरामद किये गये। अभियुक्तगणों के विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 13 जुआ अधिनिमय के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।  

यह भी पढ़ें 👉  जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं

गिरफ्तार अभियुक्त गण

1- चन्द्रशेखर जोशी पुत्र स्व0 भवानी दत्त जोशी, निवासी- चन्द्रभागा ऐंचोली, थाना/ जिला पिथौरागढ़ उम्र- 39 वर्ष ।

2- महेन्द्र बसेड़ा पुत्र जगत सिंह बसेड़ा, निवासी- रोड़ीपाली थाना/जिला पिथौरागढ़ उम्र- 39 वर्ष ।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत रा0इ0का0 कनालीछीना में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम के साथ-साथ दी गई विभिन्न कानूनी जानकारी

3- महिपाल त्रिपाठी पुत्र प्रेम बल्लभ, निवासी- बड़ावे रोड ऐंचोली, थाना/ जिला पिथौरागढ़ उम्र- 40 वर्ष ।

4- अजय सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह, निवासी- ऐंचोली थाना/जिला पिथौरागढ़ उम्र- 30 वर्ष ।

यह भी पढ़ें 👉  कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश की रक्षा के लिये अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों की स्मृति में श्रृद्धा सुमन व पुष्प चक्र अर्पित कर दी गई भावपूर्ण श्रृद्धान्जलि 

5- चेतन पुत्र सदानन्द, निवासी- ऐंचोली थाना/जिला पिथौरागढ़ उम्र- 32 वर्ष ।

पुलिस टीम

1. उ0नि0 प्रदीप यादव – प्रभारी चौकी सिल्थाम

2. का0 अजय बोहरा – कोतवाली पिथौरागढ़

3. का0 अशोक बुदियाल- एस0ओ0जी0

4. का0 सतेन्द्र सुयाल- एस0ओ0जी0

5. का0 ध्रुव सिंह- एस0ओ0जी0

6. का0 गोविन्द रौतेला- एस0ओ0जी0

To Top