पिथौरागढ़

अवैध रेता परिवहन करने पर थाना थल पुलिस ने 03 टिप्पर वाहन किये सीज

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ महेश चन्द्र जोशी, क्षेत्राधिकारी धारचूला विनोद कुमार थापा के निर्देशन में, जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध खनन करने/ खनन सामग्री परिवहन करने वाले खनन माफियाओं के विरुद्ध सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के क्रम में दिनाँक- 18.01.2022 को थानाध्यक्ष थाना थल हीरा सिंह डांगी द्वारा मय पुलिस टीम के, थाना क्षेत्रान्तर्गत चिड़ियाखान में चैकिंग के दौरान तीन वाहन क्रमश 01- सुमन कुमार पुत्र दानी राम निवासी मातौली थाना अस्कोट पिथौरागढ़, को वाहन संख्या- UK05CA-0398 टिप्पर, 02- शंकर प्रसाद पुत्र हरी राम निवासी बुंगाछीना थाना थल वाहन संख्या UK05CA-1112 टिप्पर, 03- दयालू राम पुत्र प्रकाश राम निवासी बुंगाछीना थाना थल पिथौरागढ़ UK05CA-1867 टिप्पर, में अवैध रुप से रेता परिवहन करने पर तीनों टिप्परों को धारा- 4/21 खान एवं खनन अधि0 के अन्तर्गत तथा वाहनों के कोई कागजात नहीं होने पर मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत भी उक्त वाहनों को सीज किया गया। पुलिस टीम में शामिल SI हीरा सिंह डांगी, थानाध्यक्ष थल,कानि0 बृजेश नयाल,कानि0 धर्मेन्द्र भारती मौजूद रहे।

To Top