पिथौरागढ़ पुलिस को नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव के निर्देशन में एसओजी व कोतवाली पिथौरागढ़ की टीम ने कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति से पैसों से भरा बैग झपटकर भागने के मामले में फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त से कुल 116.73 ग्राम हेरोईन व 2190 रूपये भी बरामद किये हैं।
घटना का विवरण दिनांक 05 फरवरी 2025 को खड़कोट निवासी चूड़ामणि जोशी से दो युवक, खड़कोट नौले के पास उनका थैला छीनकर भाग गये थे, जिसमें पैसे व अन्य दस्तावेज थे। जिस आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 304(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था । विवेचना के दौरान मुकदमे में धारा 317(2) की बढ़ोत्तरी की गयी।
पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त मुजम्मिल अंसारी से गिरफ्तारी के दौरान कुल 33.66 ग्राम हेरोईन (स्मैक) की बरामदगी हुई थी तथा 21600/- रूपये नकद भी बरामद किये गये थे जिसके आधार पर उसके विरूद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत पृथक से मामला दर्ज किया गया । अभियुक्त से पूछताछ के दौरान छिनैती की घटना में शामिल एक अन्य व्यक्ति नीरज सार्की का नाम प्रकाश में आया। जो फरार चल रहा था। पुलिस नीरज सार्की को गिरफ्तार करने के लिये जुट गयी।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन में *सीओ श्री संजय पाण्डे के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन जोशी व एसओजी प्रभारी मनोज पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा कई सीसीटीवी खंगाले गये तथा गहन सुरागरसी पतारसी की गयी । कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस व एसओजी टीम की कड़ी मेहनत व सतर्कता से फरार अभियुक्त नीरज सार्की पुलिस की गिरफ्त में आ गया है । पुलिस ने अभियुक्त नीरज सार्की उपरोक्त को विगत दिवस घाट रोड में गिरफ्तार कर लिया है ।
स्मैक की बरामदगी- अभियुक्त की गिरफ्तारी में चौंकाने वाली बात सामने आयी। अभियुक्त की तलाशी में 116.73 ग्राम हेरोईन (स्मैक) बरामद हुई जो अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी है। अभियुक्त के विरूद्ध कोतावाली पिथौरागढ़ में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया है । अभियुक्त से 2190 रूपये नकद व वादी की गैस बुक भी बरामद की गयी। पुलिस द्वारा मामले की आगे जांच जारी है, ताकि इस तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।
पुलिस टीम में उ0नि0 कमलेश चन्द्र जोशी (चौकी प्रभारी ऐचोली), उ0नि0 संदीप पिलख्वाल, हे0 का0 अनिल मर्तोलिया (एसओजी), हे0 का0 अशोक बुदियाल (एसओजी), का0 महेन्द्र डंगवाल शामिल रहे।
