पिथौरागढ़– रविवार को मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों,बच्चों आदि के द्वारा नगर मुख्यायल के भाटकोट क्षेत्र में विभिन्न प्रजाति के पौधौं का रोपण किया गया। जिसमें बांज, देवदार,बुरांश,अमरूद आदि प्रजाति के पौध रोपने के साथ ही विगत वर्षों में लगाए गए पौधौं की गुड़ाई, निराई व छटनी आदि का भी कार्य किया गया।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति को हरा-भरा रखने हेतु अधिक से अधिक पेड़ पौधों का होना आवश्यकीय है,यह तभी संभव है जब हम अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उनकी सुरक्षा के साथ ही अन्य लोगों को भी पौधारोपण करने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हम सामुहिक रूप से पौधारोपण करके ही पर्यावरण को संरक्षित कर सकते हैं।
इस मौके पर अध्यक्ष जिला रेडक्रास सोसाइटी ललित पंत,जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी,वन क्षेत्राधिकारी दिनेश जोशी,सभासद किशन खड़ायत, सामाजिक कार्यकर्ता ललित मोहन कापड़ी,राकेश देवलाल, नवीन जुकरिया, हेम जुकरिया, मोहनलाल वर्मा,रेखा कापड़ी समेत विभिन्न बच्चे आदि उपस्थित रहे