पिथौरागढ़: नगर उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव का मतदान आज सुबह 7.30 बजे से शुरू हो गया है। सुबह से ही नगर पालिका के पास व्यापारियों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई है कतिपय कारणों से मतदान सुबह 7.30 बजे से शुरू हुआ । चुनाव अधिकारी जगदीश पुनेड़ा ने बताया कतिपय कारणों से मतदान आधा घंटे देरी से शुरू हुआ। इसलिए मतदान अब आधा घंटा देर तक यानी साढ़े 3. 30 बजे तक चलेगा। मतदान में 3863 व्यापारी हिस्सा ले रहे हैं।
अध्यक्ष, महासचिव उपाध्यक्ष, महिला उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के छह पदों पर चुनाव हो रहे हैं उन्होंने बताया मतगणना अब 4.30 बजे से शुरू होगी मतदान को लेकर व्यापारियों में भारी उत्साह देखने के लिए मिली मिला हुआ है नगर पालिका क्षेत्र को पोस्टर और बैनरों से पाटा गया है प्रत्येक प्रत्याशी द्वारा टेबल लगाकर व्यापारियों को उनके नंबर दिए जा रहे हैं मौक़े पर पुलिस बल को भी तैनात किया गया है नगर पालिका हॉल के अंदर 4 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 8 बूथों में व्यापारी मतदान कर सकेंगे।