पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ पुलिस ने अभियान के पहले चरण में भौतिक सत्यापन के दौरान 15 दिन के अन्दर कुल 11 गुमशुदा किये बरामद

पिथौरागढ़ पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरूषों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु दिनांक 01 मई 2024 से 30 जून 2024 तक दो माह का प्रदेश भर में चलाये जा रहे “ऑपरेशन स्माइल” अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़/ नोडल परवेज अली के पर्यवेक्षण में ए0एच0टी0यू0 व जनपद पुलिस की ऑपरेशन स्माईल टीम गठित की गयी है।

टीम द्वारा प्रथम चरण में गुमशुदाओं का भौतिक सत्यापन किया गया । इस दौरान टीम द्वारा कुल 11 गुमशुदाओं (महिला- 03, पुरूष- 02, नाबालिक बालिकाएं -07) को बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। जनपद पुलिस द्वारा ऑपरेशन स्माईल के तहत किये गये कार्य की स्थानीय जनता व गुमशुदाओं के परिजनों द्वारा सराहना की गयी। एसपी ने बताया उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा। ऑपरेशन स्माईल टीम- हे0 का0 तारा बोनाल, हे0 का0 दीपक खनका, का0 निर्मल किशोर, का0 रणवीर कम्बोज शामिल रहे।

To Top