पिथौरागढ़

मतगणना ड्यूटी हेतु पिथौरागढ़ पुलिस फोर्स तैयार, पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ ने मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण, साथ ही पुलिस फोर्स की ब्रीफिग कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

पिथौरागढ़ – विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में 02 प्लाटून CAPF, 01 कम्पनी PAC, 04 राजपत्रित अधिकारी, 08 निरीक्षक, 19 उपनिरीक्षक तथा लगभग 225 हेड कास्टेबल/कास्टेबल/ महिला कास्टेबल/अभिसूचना तैनात किये गये हैं।
 आज दिनांक 09.03.2022 को पुलिस अधीक्षक  द्वारा मतगणना ड्यूटी में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारियों की पुलिस लाईन पिथौरागढ़ में ब्रीफिंग की गयी तथा मतगणना के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, इसके अतिरिक्त एलएसएम राजकीय स्थानातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ में बने मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया गया।


 निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये साथ ही दिनांक 10.03.2022 को होने वाले मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु ब्रीफिंग में निम्न लिखित निर्देश दिये गये हैं-


1 एफटैक तिराहे से डिग्री कॉलेज तिराहे तक सड़क पर कोई भी वाहन खड़ा नही रहेगा।


2 मतगणना ड्यूटीरत अधिकारियों/ कर्मचारियों/ एजेन्टों/प्रत्याशियों आदि के वाहनों की पार्किंग जीआईसी मैदान में की जायेगी।


3 समस्त मीडिया बन्धुओं के बैठने हेतु मीडिया कक्ष की व्यवस्था की गयी है सभी मीडिया बन्धु निर्धारित स्थान पर बैठेंगे।


4 कोई भी व्यक्ति मोबाइल/ बीड़ी सिगरेट/मार्चिस आदि सामग्री लेकर मतगणना स्थल पर प्रवेश नही करेगा।


5 प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी/ एजेन्ट/प्रत्याशी को आई0डी0 चैक करने के उपरान्त ही मतगणना स्थल में प्रवेश करने दिया जायेगा, मतगणना स्थल में बिना आई0डी0 के कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश नही करेगा।

To Top