पिथौरागढ़

थल बालेश्वर मन्दिर में चोरी की गुत्थी भी सुलझी अभियुक्त कछ दिन पूर्व थरकोट में चोरी के प्रकरण में हैं जेल में बन्द

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक 15.06.2023 की रात्रि में थरकोट के शिव मन्दिर व चामू मन्दिर से दो लोगों को 1-विनोद जोशी पुत्र विरेन्द्र जोशी निवासी ग्राम तगड़ानीकोट पोस्ट टनकपुर जिला चम्पावत हाल निवासी भट्यूड़ा पिथौरागढ़, 2- शहनवाज उर्फ शानु पुत्र जमील अहमद निवासी मोहल्ला शेखपुरा थाना बहेड़ी जिला बरेली उ0प्र0 कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने घण्टियाँ चोरी करने के मामले में धारा *धारा 379/411 IPC के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

उक्त अभियुक्तों द्वारा दिनांक 08 मई 2023 को थाना थल क्षेत्र के बालेश्वर मन्दिर में चोरी करने की बात स्वीकार की गयी तथा बताया कि मन्दिर से चोरी किया हुआ दानपात्र व तांबे का छत्र रामगंगा नदी किनारे फेंक दिया था, चांदी का छत्र को पुलिस के पकड़े जाने के डर से टनकपुर में किसी अनजान व्यक्ति को बेच दिया था पैसे आपस में बांट लिये थे। उक्त सम्बन्ध में थाना थल में भी धारा 379 IPC के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम द्वारा चांदी के छत्र की तलाश हेतु सुरागरसी पतारसी की जा रही है।

To Top