पिथौरागढ़

बाईनेन्स एप पर क्रिप्टो ट्रैडिंग के नाम पर देश भर में धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को पिथौरागढ़ पुलिस ने तमिलनाडु से किया गिरफ्तार

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक 28.11.2022 को रियांसी निवासी त्रिभुवन सिंह खड़ायत द्वारा थाना जाजरदेवल में तहरीर दी थी कि 4 अज्ञात  व्यक्तियों द्वारा उन्हें, ऑनलाइन फॉरेक्स ट्रैडिंग के नाम से, Binance App, anydise App पर पैसे ट्रान्सफर करने तथा Investmant में प्रोफिट का लालच देकर उनके साथ कुल 21 लाख 20 हजार रूपयों की धोखाधड़ी की है। तहरीर के आधार पर थाना जाजरदेवल में कुल 4 लोगों के विरूद्ध धारा 420 IPC व 66 D IT ACT के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

 पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, परवेज अली के पर्यवेक्षण में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी- पतारसी करते हुए अभियुक्तों के मिलने के सम्भावित स्थानों में दबिश दी गयी, परन्तु अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने हेतु बार-बार अपने ठिकाने बदल रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  घोरपट्टा के जंगल में मिले अज्ञात महिला के शव के मामले का 24 घण्टे के अन्दर खुलाशा करते हुए पिथौरागढ़ पुलिस व एसओजी ने महिला की हत्या करने वाले को लूट के समान सहित बिन्दुखत्ता से धर दबोचा 

पुलिस टीम द्वारा लगातार अथक प्रयास करते हुए साइबर सैल की मदद से प्रकाश में आये दो अभियुक्तों क्रमशः प्रशान्त प्रेम कुमार पुत्र प्रेम कुमार को जनपद कांचीपुरम एसटी थामस माउन्ट आलन्दूर तमिलनाडु से व रूद्र गणेश पुत्र दुई राज को बसन्त नगर बीच, तमिलनाडु से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी लोगों से पैसे लेकर उन्हें क्रिप्टो में कनवर्ट करके अधिक लाभ दिलाने का लालच देकर धोखाधड़ी करते थे। 

यह भी पढ़ें 👉  साथ फेरे लेते ही दूल्हे को आया हार्ट अटैक पल भर में ही खुशियां मातम में बदली

पुलिस टीम में  प्रभारी निरीक्षक थाना झूलाघाट प्रकाश चन्द्र जोशी, थानाध्यक्ष जाजरदेवल मदन सिंह बिष्ट, प्रभारी एसओजी हेम तिवारी, हे0 का0 सुरेन्द्र मनराल, हे0 का0 गोविन्द वर्मा, का0 जितेन्द्र कुमार- एसओजी

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ जिले के स्कूलों में 6 जुलाई को अवकाश घोषित आदेश जारी......

साईबर सैल टीम में प्रभारी साइबर सैल, श्री मनोज पाण्डेय, हे0 का0 हेम चन्द्र सिंह, का0 विपिन ओली, का0 मनोज कुमार, का0 कमल तुलेरा शामिल रहे।

To Top