पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहन दुर्घटना में घायल हुए दो व्यक्तियों को रात्रि में ही रैस्क्यू कर सुरक्षित पहुँचाया अस्पताल


 पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसाद दिनाँक- 18/07/2021 की रात्रि में पुलिस कन्ट्रोल रुम पिथौरागढ़ को सूचना मिली कि सुवालेख से 02 किमी0 पहले पिथौरागढ़ की तरफ एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है । कन्ट्रोल रुम द्वारा उक्त सूचना से सम्बंधित को अवगत कराया गया,

पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ राजन सिंह रौतेला के नेतृत्व में थाना जाजरदेवल से पुलिस टीम तथा एस0डी0आर0एफ0 टीम व फायर टीम तुरंत घटनास्थल को रवाना हुई तथा घटनास्थल पर जाकर देखा तो एक वाहन- MARUTI ECO VAN संख्या- UK05B-9371 सड़क से लगभग 150 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरा हुआ था।

वाहन में 02 व्यक्ति सवार थे, दोनों व्यक्ति गाड़ी से छटककर खाई में पेड़ों व झाड़ियों के बीच अटके हुए थे, जिन्हें पुलिस टीम, एस0डी0आर0एफ0 टीम, फायर टीम व स्थानीय ग्रामवासियों की मदद से लगभग 03 घण्टे तक रैस्क्यू कर कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकालकर मुख्य सड़क पर लाया गया । रात्रि में अत्याधिक बारिश होने के कारण रैस्क्यू के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

वाहन में सवार दोनों व्यक्तियों को हल्की चोटें आई थी जिन्हें 02 किमी0 पिथौरागढ़ की तरफ पुलिस के सरकारी वाहन में लाने के पश्चात 108 एम्बुलेन्स के आने के बाद जिला अस्पताल पिथौरागढ़ भिजवाया गया । 
घायल व्यक्तियों का विवरण  1. जीवन राम पुत्र श्री जगत राम उम्र- 37 वर्ष, निवासी- थाल गाँव थाना थल जिला पिथौरागढ़ (वाहन चालक), 2. अनिल कुमार पुत्र श्री भीम राम उम्र- 44 वर्ष, निवासी- लोहाकोट, थाना थल जिला पिथौरागढ़, रैस्क्यू टीम में शामिल  पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़- श्री राजन सिंह रौतेला, उ0नि0 नरेन्द्र सिंह अधिकारी- थाना जाजरदेवल, कानि0 106 ना0पु0 गोविन्द वर्मा, कानि0 324 ना0पु0 सुन्दर सिंह, कानि0 407 ना0पु0 प्रतीक पचौली,  कानि0 29 ना0पु0 भुवन चन्द्र,एस0डी0आर0एफ0 टीम, फायर टीम, स्थानीय ग्रामवासी मौजूद रहे।

To Top