पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ दर्दनाक सड़क हादसा डीडीहाट थल मोटर मार्ग में कार दुर्घटनाग्रस्त, चार महिलाओं की मौत

पिथौरागढ़: पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार आज दिनांक 12-06-2022 को एक वाहन संख्या UK 02A 6409 कार डीडीहाट थल मोटर मार्ग पर पमतोड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर 200 मीटर खाई में गिर गई, जिसमे कुल 6 लोग (4 महिला,2 पुरुष) सवार थे। चारों महिलाओं की मौके पर मृत्यु हो गई, दो पुरुष घायल हैं।

प्रभारी निरीक्षक डीडीहाट हिमांशु पंत, थानाध्यक्ष थल  हीरा सिंह डांगी मय थाना डीडीहाट, थाना थल पुलिस, sdrf, ssb ने घटनास्थल पर पहुंचकर 108 की सहायता से घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया तथा मृतकों का पंचायतनामा/ पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार कुंभ में हुए कोरोना घोटाले की सीबीआई जाँच को लेकर पूर्व विधायक मयूख महर के नेतृत्व में फूंका राज्य सरकार का पुतला

मृतकों का नाम

1- देवकी देवी पत्नी श्री धन सिंह उम्र 90 वर्ष

2- आशा बसेड़ा पत्नी श्री गोविन्द सिंह उम्र 51 वर्ष 

3- देवी पत्नी श्री चंदन सिंह उम्र 50 वर्ष निवासीगण पुनीगांव पिथौरागढ़

यह भी पढ़ें 👉  सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली  से पिथौरागढ़  के लिए वर्चुअली एलायंस एगर के 42 सीटर विमान सेवा का शुभारंभ करते हुए दी सौगात।

4- तारा देवी पत्नी श्री बलवंत सिंह निवासी मंडल शेरा बागेश्वर उम्र 50 वर्ष

घायल व्यक्तियों क नाम

1- श्री चंदन सिंह बसेड़ा पुत्र श्री धन सिंह उम्र 62 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  युवक की फेक इंस्टाग्राम आई0डी0 बनाकर उसके पर्सनल फोटोग्राम वायरल करने वाली युवती के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कोतवाली पिथौरागढ पुलिस ने कराया 41क crpc का नोटिस तामील

2- गोविन्द सिंह पुत्र श्री धन सिंह उम्र 57 वर्ष निवासी गण पुनीगांव पिथौरागढ़

To Top