पिथौरागढ़: पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक 12.02.2023 को कोतवाली धारचूला पुलिस को सूचना मिली कि धारचूला निवासी दो नाबालिग लड़कियां क्रमश: उम्र- 13 वर्ष व 14 वर्ष, अपने परिजनों से नाराज होकर घर से बिना बताये कहीं चली गई हैं। उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक धारचूला, के0एस0 रावत द्वारा कन्ट्रोल रुम के माध्यम से उक्त दोनों बालिकाओं की तलाश हेतु समस्त थानों को सूचित कराया गया।
जिस पर पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी- पतारसी करते हुए गुमशुदा बालिकाओं के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों में तलाश शुरू कर दी। दिनांक- 13.02.2023 की प्रात: कोतवाली पिथौरागढ़ में नियुक्त का0 देवेन्द्र सिंह, का0 नारायण राम, होमगार्ड ललित प्रसाद द्वारा गश्त के दौरान समय सुबह करीब 04:00 बजे दोनों बालिकाओं को के0एम0ओ0यू0 स्टेशन के पास से सकुशल बरामद कर, दोनों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा पुलिस की तत्परता से किये गये कार्य की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया। पुलिस टीम टीम में का0 देवेन्द्र सिंह, का0 नारायण राम, होमगार्ड ललित प्रसाद मौजूद रहे।