पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के वर्ष में 3 गैस सिलेंडर होंगे निःशुल्क रिफिल प्रक्रिया देखने को क्लिक करें…..

पिथौरागढ़: जिला पूर्ति अधिकारी पिथौरागढ़ श्याम आर्य द्वारा अवगत कराया गया है कि अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को वर्ष 2022-23 में तीन (03 ) गैस सिलेंडर निःशुल्क रिफिल कराए जाएंगे। यह सिलेंडर माह अप्रैल, 2022 से प्रत्येक 4 माह के अंतराल में माह मार्च, 2023 तक निःशुल्क रिफिल कराये जाएंगे। अंत्योदय राशन कार्ड धारक द्वारा प्रत्येक 4 माह में एक निःशुल्क रिफिल प्राप्त करने हेतु पहले गैस का पूरा मूल्य गैस एजेंसी में जमा कर सिलेंडर प्राप्त करना होगा। 

तत्पश्चात गैस की धनराशि सीधे उपभोक्ता के खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तानांतरित की जाएगी। यदि उपभोक्ता 4 माह के  अंदर सिलेंडर रिफिल नहीं करवाता है तो 4 माह में एक निःशुल्क रिफिल का कोटा स्वतः ही समाप्त हो जाएगा। जिन अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के पास अभी तक गैस कनेक्शन नहीं है, उन्हें सर्वप्रथम नया गैस कनेक्शन प्राप्त करना होगा। तदोपरांत उनको इस योजनांतर्गत निःशुल्क सिलेंडर रिफिल का लाभ मिलेगा।

 जिन अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के नाम गैस कनेक्शन है, किंतु उनका नाम उक्त मैपिंग सूची में सम्मिलित नहीं होने के कारण योजना का लाभ लेने में समस्या उत्पन्न हो रही है, तो वह अपने संबंधित गैस एजेंसी में राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, एवं एलपीजी कनेक्शन के अभिलेख जमा करवाकर मैपिंग के उपरांत इह योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जनपद अंतर्गत समस्त अंत्योदय राशन कार्ड धारक अपने से संबंधित गैस एजेंसी से संपर्क स्थापित करते हुए, गैस सिलेंडर की प्रथम रिफिल जुलाई, 2022 की समाप्ति तक अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लें।

To Top