पिथौरागढ़

मुनस्यारी में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन

 पिथौरागढ़–  समाज कल्याण विभाग पिथौरागढ़ द्वारा बुधवार को विकास खण्ड मुख्यालय मुनस्यारी में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ ही पात्र लाभार्थियों के विभिन्न पेंशन के आवेदन भी भरे गए। शिविर में चिकित्सकों की टीम द्वारा जांच कर 10 व्यक्तियों के दिब्याग प्रमाण पत्र भी बनाए गए।

इसके अतिरिक्त 40 व्यक्तियों के यूडीआई कार्ड भी बनाए गए। शिविर में 67 विधवा,27 दिब्याग एवं 15 बृद्धावस्था पेंशन के आवेदन प्राप्त किए गए। शिविर में एलिम्को कानपुर की टीम द्वारा दिव्यांग तथा वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।


  बहुउद्देश्यीय शिविर में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी/जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ विद्यासागर कापड़ी द्वारा उपस्थित लोगों को समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी दलीप कुमार, कृष्णानंद पांडेय,कैलाश जोशी समेत मेडिकल टीम व अन्य उपस्थित रहे।

To Top