पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार आज दिनाँक- 07.10.2021 को पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ, लोकेश्वर सिंह द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, स्थानीय व्यापारियों/ व्यापार मण्डल पदाधिकारियों, संभ्रान्त व्यक्तियों एवं सी.एल.जी. सदस्यों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा गोष्ठी में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों से उनकी समस्याएं/ सुझावों के बारे में जानकारी ली गई तथा उनका उचित निस्तारण किये जाने हेतु आश्वासन दिया गया। इसके अतिरिक्त निम्न विषयों पर भी चर्चा की गई।
1. नशे का अवैध कारोबार करने वालों तथा नशा करने वालों का चिन्हीकरण कर उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी साथ ही गोष्ठी में उपस्थित समस्त गणमान्य व्यक्तियों से अपील की गई कि ऐसे व्यक्तियों की सूचना तुरन्त पुलिस को दें, ताकि नशे की चेन को पूर्ण रुप से ब्रेक किया जा सके।
2. लम्बे समय से सड़क किनारे खड़े वाहनों को सीज कर हटवाया जाएगा।
3. ओवर स्पीड में वाहन चलाने, स्टंट ड्राइविंग, दोपहिया वाहन में तीन सवारी बिठाने तथा शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है जो निरन्तर जारी रहेगा।
4. पिथौरागढ़ नगर क्षेत्रान्तर्गत सुगम यातायात व्यवस्था बनाने हेतु वन साईड पार्किंग की व्यवस्था लागू की गई है प्रत्येक व्यक्ति को उक्त नियमों का पालन करने की अपील की गई।
5. बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों /घरेलू नौकरों आदि का शत प्रतिशत सत्यापन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा सत्यापन न कराने पर मकान मालिकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की जाएगी।
6. शहर के मुख्य सड़क मार्गों जैसे जी0जी0आई0सी0 रोड, चण्डाक रोड तथा बेस अस्पताल रोड आदि में विशेष चैकिंग अभियान चलाते हुए नशा व छेड़खानी करने वालों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।
इसके अतिरिक्त उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के रुप में व्यापारियों व पुलिस प्रशासन के मध्य समन्वय स्थापित कर यातायात प्रबन्ध एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिये जाने पर, जनक जोशी, किशन सिंह खड़ायत एवं निशार खान को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा भविष्य में भी पुलिस का सहयोग करने की अपेक्षा की गई।
उक्त गोष्ठी के दौरान पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, अनिल सिंह मनराल, निरीक्षक एल0आई0यू0 के0एस0 मेहता, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ प्रभात कुमार, व्यापार मण्डल पदाधिकारी, सी0एल0जी0 सदस्य, सभासद गण तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।