पिथौरागढ़

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री भारत सरकार अजय टम्टा ने कलेक्ट्रेट में बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश…….

जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री भारत सरकार अजय टम्टा का कलेक्ट्रेट में पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। अजय टम्टा की अध्यक्षता में MoRTH, CALA, सीमा सड़क संगठन (BRO), राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच), और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) एवं पीएमजीएसवाई के क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक में सड़क निर्माण और रखरखाव एवं निर्माणाधीन तथा प्रस्तावित सड़क परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई, सीमांत क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी, बीआरओ द्वारा संचालित रणनीतिक सड़कों के निर्माण में तेजी लाने पर जोर दिया गया। उन्होंने MoRTH, CALA और BRO को सड़क निमार्ण के समय हो रही परेशानियों को जाना और इन विभागों के अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर कार्य को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने मंत्री को बताया कि जिला प्रशासन पूर्ण रूप से इस कार्य को समय से करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि MoRTH उन्हें हर संभव मदद करने को तैयार है। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग विकास एनएच से जुड़े लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनपद में सड़क मरम्मत और विस्तार योजनाओं की समीक्षा की।  वातावरणीय और सुरक्षा पहलू हेतु निर्माण कार्यों में पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने और सड़क सुरक्षा उपायों को सुदृढ़ करने पर बल दिया गया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रक्षा मंत्री राजनाथसिंह ने जनपद पिथौरागढ़ में 89 शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

मंत्री अजय टम्टा परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर जोर दिया और कार्य की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करने पर अपनी बात रखी। अजय टम्टा ने आगामी आदि कैलाश ओम पर्वत यात्रा के लिए सड़क कनेक्टिविटी को सुगम बनाने हेतु आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा के मार्गों में सड़कों की स्थिति के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है इस क्षेत्र में भूस्खलन और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से सड़कों की रक्षा के लिए उपयुक्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने व सड़कों को चौड़ा करने के साथ ही भू-स्खलन के खतरों को झेलने वाली सड़कें तैयार करनी होंगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: उत्तराखण्ड बोर्ड 2023 हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा परिणाम घोषित

राज्य मंत्री अजय टम्टा ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सड़कों की स्थिति में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाएं और यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, उन्होंने कहा कि आदि कैलाश ओम पर्वत यात्रा के लिए सड़क कनेक्टिविटी को सुगम बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है

बैठक में सड़क कटान से प्रभावित भूमि मालिकों को मुआवजा देने की प्रक्रिया पर चर्चा की गई और प्रभावित लोगों को समय पर मुआवजा देने के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि लैंड एक्विजिशन समय पर हो सके और सड़क का वितरीकरण समय पर हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  PWD गैस्ट हाउस के पास जंगल में लगी भीषण आग, फायर सर्विस टीम ने त्वरित पहुँचकर आग पर पाया काबू

प्रभावित भूमि मालिकों की पहचान हेतु अनिवार्य औपचारिकताओं को पूरा करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया कि वे प्रभावित क्षेत्र का सर्वेक्षण कर उचित मुआवजा राशि देने के निर्देश दिए गए। मंत्री अजय टम्टा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी प्रभावित लोगों को समयबद्ध रूप से मुआवजा प्रदान किया जाए और इसमें किसी प्रकार की देरी न हो। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्यों के कारण प्रभावित होने वाले नागरिकों के हितों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है।

बैठक में इनके अतिरिक्त डीडीहाट विधायक विशन सिंह चुफाल, मेयर कल्पना देवलाल, BRO प्रोजेक्ट हेड एस आर कोलिप्पे, 765 BRTF के कर्नल प्रशांत सिंह, डीएफओ आशुतोष सिंह, MoRTH रीजनल आफिसर पूरन सिंह, ए डी एम योगेन्द्र सिंह एवं बीआरओ, एनएच एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

To Top