पिथौरागढ़

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल सम्पादनार्थ को जिला सभागार, कलैक्ट्रेट में जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में बैठक

पिथौरागढ़: जिलाधिकारी  द्वारा समस्त सैक्टर / जोनल आफिसरों को सम्बन्धित मतदेय स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिये। जिसमें मतदेय स्थल का भौतिक सत्यापन यथा बिजली, पानी, रैम्प, फर्नीचर आदि की उपलब्धता के साथ मोबाइल नेटवर्क / इन्टरनेट की कनैक्टिविटी, भवन की स्थिति का सत्यापन कर दिनांक 10 फरवरी 2024 तक जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

बैठक मे व्लनरेबल एवं क्रिटिकल मतदेय स्थलों की जांच हेतु पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर अविलम्ब अपनी जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में डिप्टी सीवीओ, डा. पंकज जोशी द्वारा सैक्टर आफिसरों को मतदेय स्थलों के सत्यापन, व्लनरेबल / क्रिटीकल मतदेय स्थलों की जांच कैसे करें, के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। 

बैठक / प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट, पिथौरागढ़, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी, जिला निर्वाचन कर्मचारी उपस्थित थे।

To Top