पिथौरागढ़

चंडाक मार्ग पर झरने के समीप कार में गिरा मालवा

शनिवार को पिथौरागढ़ जनपद में वरदानी मंदिर स्थित झरने के समीप पहाड़ी से एक कार के ऊपर मलबा गिर गया। कार में सवार व्यक्तियों की जान बच गयी। कार संख्या UK 05 B 5676 से जिला मुख्यालय से चंडाक की तरफ जा रहा था।

झरने के समीप पहुँचते ही पहाड़ी से मलबा गिरने लगा मलबा गिरता देख चालक ने कार की स्पीड बड़ा दी गयी। गनीमत रही की पहाड़ी से गिरा मलबा कार के पिछले हिस्से में जा गिरा। इससे कार में सवार व्यक्ति सकुशल बच गए।  दुर्घटना में कार को काफी नुकसान हुआ है। कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। 

यह भी पढ़ें 👉  राजस्व क्षेत्र में पंजीकृत नाबालिक से शादी व बलात्कार के प्रकरण में विवेचना बेरीनाग पुलिस को मिलते ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
To Top