पिथौरागढ़

कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने राजस्व क्षेत्र से रेगुलर पुलिस में सम्मिलित गांवों के ग्राम प्रधान/ ग्राम प्रहरी व सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर, दिये आवश्यक दिशा- निर्देश

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार अपराधों की रोकथाम व शान्ति एवं कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा राजस्व क्षेत्र के गांवों को रेगुलर पुलिस में सम्मिलित किया जा रहा है, जिस क्रम में आज दिनांक 03.02.2023 को पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़,  लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, मोहन चन्द्र पाण्डे व उ0नि0 दिनेश चन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी चण्डाक द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस क्षेत्र में सम्मिलित होने वाले गाँवों (नैनी भनार, दिगतोली, तल्ली सीम, मल्ली सीम, ड्यूड़ी आदि) के ग्राम प्रधानों, बीटीसी मेम्बर, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, ग्राम प्रहरियों आदि के साथ पंचायत घर दिगतोली में गोष्ठी आयोजित की गयी। 

गोष्ठी के दौरान उपस्थित लोगों की समस्याओं व सुझावों के बारे में जानकारी ली गयी। सभी को उच्चाधिकारियों से प्राप्त दिशा- निर्देशों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त नशा मुक्ति, बाल भिक्षावृत्ति, साइबर क्राइम, सड़क सुरक्षा के साथ-साथ डॉयल- 112, महिला हेल्पलाइन नं0- 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

To Top