उत्तराखंड राज्य को नशामुक्त (ड्रग फ्री) बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “ड्रग फ्री देवभूमि” अभियान को सार्थक करने हेतु पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। नशे की प्रवृत्ति तथा अवैध तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु एसपी पिथौरागढ़, रेखा यादव द्वारा जनपद पुलिस को सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए नशा तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- विगत देर रात्रि तक सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी व सीओ के0एस0रावत के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचुला हरेन्द्र सिंह नेगी व प्रभारी एस.ओ.जी. प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस व एस.ओ.जी. टीम तथा वन विभाग की टीम द्वारा चौकी गलाती पुल के पास चैकिंग के दौरान धारचुला की ओर आते हुए एक व्यक्ति से पूछताछ की तो वह हड़बड़ाकर भागने का प्रयास करने लगा । शक होने पर पुलिस ने उसे रोका तो उससे कुल 2 किलो 300 ग्राम चरस तथा 175 ग्राम भालू की पित्त बरामद हुई । जिसे वह बेचने के लिये पिथौरागढ़ की ओर जा रहा था ।
विधिक कार्यवाही- पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सूर्य बहादुर बुढ़ाथोकी पुत्र चन्द्र बहादुर बुढ़ाथोकी निवासी सर्मी गांव वार्ड न0 1 जिला डोल्पा नेपाल को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली धारचुला में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 40/49/50/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
बरामद माल- 2 किलो 300 ग्राम अवैध चरस।अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत: ₹4,60,000/- लगभग 175 ग्राम भालू की पित्ती अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत: ₹1 करोड़ लगभग
पुलिस टीम वरिष्ठ उ0नि0 अम्बी राम आर्या, दमन शेखर राणा (प्रभारी तहसीलदार मजिस्ट्रेट धारचुला), अपर उ0नि0 विशन सिंह, का0 दीपक सिंह, का0 राजेन्द्र सिंह, म0 का0 तनुजा वर्मा।एस.ओ.जी. टीम – हे0 का0 अशोक बुदियाल, का0 प्रकाश चन्द्र नगरकोटी, का0 सोनू कार्की, का0 गोविन्द रौतेला। वन विभाग टीम – वन दरोगा राम सिंह कुंवर, वन दरोगा जय प्रकाश सिंह।
