पिथौरागढ़

पिकअप वाहन में अवैध रुप से शराब परिवहन कर रहे 01 व्यक्ति को कोतवाली धारचूला पुलिस ने 07 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर वाहन किया सीज

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन/ डीडीहाट परवेज अली एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला नरेन्द्र पंत के पर्यवेक्षण में होटल/ ढाबों की आड़ में अवैध रुप से लोगों को शराब पिलाने/ अवैध शराब की बिक्री/ तस्करी करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत दिनांक- 27.05.2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला,  के0एस0 रावत के नेतृत्व में उ0नि0 अम्बी राम आर्या व उ0नि0 प्रदीप यादव एवं हमराही कर्म0 गणों द्वारा कालिका में चैकिंग के दौरान गलाती की ओर से आ रहे पिकअप वाहन संख्या- UK05CA-2198 को रोककर चैक किया गया, जिसमें चालक दीपक दुग्ताल पुत्र धनी दुग्ताल, निवासी- कालिका थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़ उम्र – 20 वर्ष द्वारा अवैध रुप से शराब परिवहन की जा रही थी, जिसके कब्जे से कुल 07 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली धारचूला में धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन, बोलेरो को भी सीज किया गया। पुलिस टीम में उ0नि0 अम्बी राम आर्या, उ0नि0 प्रदीप यादव, का0 राजेन्द्र सिंह, का0 चालक महेन्द्र कुमार शामिल रहे।

To Top