पिथौरागढ़

एस0ओ0जी0 एवं कोतवाली जौलजीबी पुलिस की संयुक्त टीम ने 1 किलो 850 ग्राम चरस के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार 

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त (ड्रग फ्री) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे “ड्रग फ्री देवभूमि” अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में, जनपद पुलिस द्वारा चरस, स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। 

जिस क्रम में दिनांक- 02.12.2023 को क्षेत्राधिकारी धारचुला परवेज अली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जौलजीबी संजीव कुमार व प्रभारी एस0ओ0जी0 उ0नि0 हेम चन्द्र तिवारी, के नेतृत्व में पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मदकोट रोड पर सेराड़ी पुल के पास दो अभियुक्तों क्रमशः पूरन सिंह व कालू राम को 01 किलो 850 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कोतवाली जौलजीबी में धारा- 8/20 NDPS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणों से नशे के सौदागरों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी की जा रही है। 

पुलिस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जौलजीबी संजीव कुमार, हे0 का0 विजय कुमार,हे0 का0 दीपक सिंह,  हे0 का0 अशोक सिंह- एस0ओ0जी0,का0 आनन्द सिंह खनका- एस0ओ0जी0,का0 सोनू कार्की- एस0ओ0जी0,

का0 गोविन्द सिंह- एस0ओ0जी0 शामिल रहे।

To Top