पिथौरागढ़

युवती को फोन पर अभद्र मैसेज भेजकर परेशान करने वाले अभियुक्त को थाना जाजदेवल पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनाँक- 26.03.2022 को एक युवती द्वारा थाना जाजरदेवल में तहरीर दी गई कि पंकज चंद द्वारा मुझे व मेरे परिवार वालों तथा मेरे दोस्तों को WhatsApp मैसेज व कॉल करके अभद्र मैसेज भेजकर परेशान किया जा रहा है, जिससे मैं मानसिक रुप से परेशान हूँ। वादिनी की तहरीर के आधार पर थाना जाजरदेवल में अभियुक्त पंकज चंद उपरोक्त के विरुद्ध धारा- 509 भा.द.वि. व 67(A) IT Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। 


अभियुक्त पंकज चंद उपरोक्त के विरुद्ध पूर्व में भी वादिनी की तहरीर पर वर्ष 2021 में धारा- 376/506 भा0द0वि0 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जो वर्तमान में जमानत पर बाहर आया हुआ था। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, थाना जाजरदेवल पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर, पतारसी- सुरागरसी करते हुए अभियुक्त पकंज चंद पुत्र प्रवीण चंद, निवासी- सुबोरा गोझरिया पटिया खटीमा जनपद उधमसिंहनगर, हाल निवासी बजेटी पिथौरागढ़, को दिनाँक- 04.04.2022 को बजेटी पिथौरागढ़ से गिरफ्तार किया गया।


 अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी टीम में शामिल उ0नि0 मनोज पाण्डे, का0 सुरेन्द्र सिंह मनराल, का0 अरविन्द पंचपाल मौजूद रहे।

To Top