पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ के भटकोट क्षेत्र में हुई युवक की संदिग्ध हालात में मौत मामले में जाँच शुरू

पिथौरागढ़ नगर के एक निजी अस्पताल में काम करने वाले युवक की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने मंगलवार को शव के साथ कोतवाली में धरना प्रदर्शन किया गया।प्रदर्शनकारियों ने मृतक की पत्नी पर हत्या का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की पुुलिस ने मृतक के परिजनो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक सुमित सिंह के परिजनों ने बताया मृतक का विवाह करीब 9 माह पूर्व जनपद बागेश्वर के बैजनाथ क्षेत्र में चौरसूं निवासी मनीषा पुत्री सुरेश सिंह के साथ हुआ था। 

मृतक की माँ का आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद ही मनीषा उनके बेटे को तंग करने लगी थी। बीती 22 अगस्त को सुमित और मनीषा महिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ गए और गर्भवती मनीषा का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मृतक सुमित की माँ के अनुसार स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मनीषा ने गांव न जाकर निजी अस्पताल के परिसर में स्थित सुमित के कमरे में ही रहने की जिद करी और आरोप है कि उसी रात उसने सुमित की हत्या कर दी। इसके बाद सुमित के कमरे में लोग पहुंचे। मौके पर खून बिखरा था और सुमित संदिग्ध हालात में मृत पड़ा था। उसे काफी चोटें भी लगी थीं। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने तब इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला करार दिया। 

इधर मंगलवार को लोगों ने पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर कोतवाली रोड पर जाम लगा दिया और उन्होंने नारेबाजी करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव का अंतिम संस्कार करने से इन्कार कर दिया, इस दौरान काफी हंगामा होता रहा। आखिरकार पुलिस को मुकदमा दर्ज करते हुए उचित कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिया जिसके बाद मृतक के परिजन शव लेकर वापस गए। 

पिथौरागढ़ पुलिस उपाधीक्षक राजन सिंह रौतेला ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। 

To Top