पिथौरागढ़

अंतर्राष्ट्रीय रेफरी जोगेन्दर सौन भारतीय पुलिस बॉक्सिंग टीम के प्रशिक्षक नियुक्त

जनपद पिथौरागढ़ के मनकटिया, सौन पटृटी निवासी जोगेन्दर सौन को दिनांक 26/6/25 से 6/7/25 तक बरमिंघम ( USA ) में आयोजित होने वाले World Police & Fire Game -2025 के लिए आल इंडिया पुलिस की महिला एवं पुरुषो की मुक्केबाजी टीम को प्रशिक्षित करने की अहम जिम्मेदारी दी गई है जिसके लिए  कोचिंग कैम्प दिनांक 30/5/25 से 20/6/25 तक NBA रोहतक में संचालित किया जाना है।

इस कोचिंग कैम्प में पुरुष मुक्केबाजों के अलग-अलग भार वर्ग में तमिलनाडु पुलिस -1, BSF-2 , ITBP-3, UPP-1, Assam Rifles -1 SSB-2 एवं राजस्थान पुलिस -2 कुल -12 एवं महिला मुक्केबाजो के अलग अलग भार वर्ग में, ITBP -3, SSB-4, CISF-2, Assam Rifles -2 एवं BSF -1 कुल 12 मुक्केबाज प्रतिभाग करेंगे, जोगेन्दर सौन वर्तमान समय में ITBP में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर कार्यरत रहते हुए ITBP की मुक्केबाजी टीम के मुख्य कोच एवं मुक्केबाजी में अन्तर्राष्ट्रीय टेक्निकल ऑफिशियल भी है, जिन्होंने कई अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है, इनकी इस उपलब्धि पर जनपद के सभी खेल प्रेमियों खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षको ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  थाना थल पुलिस ने एक वारण्टी को किया गिरफ्तार
To Top