पिथौरागढ़

दुकान में लोगों को अवैध रुप से शराब पिलाने पर कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, महेश चन्द्र जोशी एवं क्षेत्राधिकारी ऑप्स, सुमित पाण्डे के निर्देशन में नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के क्रम में आज दिनाँक- 18.04.2022 को को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में उ0नि0 बसन्त पंत व पुलिस टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए लुण्ठी बारातघर के पास स्थित एक दुकान में चैकिंग/छापेमारी करते हुए अभियुक्त रोशन सिंह धामी पुत्र जय सिंह धामी, निवासी- ग्राम भटेड़ी पोस्ट ऑफिस मूनाकोट जिला पिथौरागढ़ उम्र- 32 वर्ष, को उक्त दुकान में अवैध रुप से लोगों को शराब पिलाने पर गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब तथा दुकान के काउन्टर से कुल- 3,06,210/- रु0 (तीन लाख छ: हजार दो सौ दस रुपये) बरामद किये गये, जिस सम्बंध में अभियुक्त के पास कोई वैध कागजात नहीं मिले, जिसे सील कर कब्जे में लिया गया । मौके से एक व्यक्ति फरार हो गया जिसके बारे में अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि यह दुकान मैं व मेरा साथी महिपाल सिंह पुत्र भूर सिंह, निवासी- रई पिथौरागढ़, साथ मिलकर चलाते हैं, जो अभी भाग गया है। 


अभियुक्तगणों के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 21/60 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। फरार/वांछित अभियुक्त महिपाल सिंह उपरोक्त की तलाश जारी है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में मोहन चन्द्र पाण्डे- प्रभारी निरीक्षक कोत0 पिथौरागढ़, उ0नि0 बसन्त पंत, का0 छत्तर सिंह, का0 गौरव सिंह शामिल रहे।

To Top