पिथौरागढ़

कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावना के मद्देनजर जिले में आवश्यक चिकित्सा सुविधा एवं कोरोना डेल्टा वैरिएंट को फैलने से रोके जाने हेतु जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक

पिथौरागढ़ – कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावना के मद्देनजर जिले में आवश्यक चिकित्सा सुविधा एवं कोरोना डेल्टा वैरिएंट को फैलने से रोके जाने हेतु जनपद में इन सभी व्यवस्थाओं को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में कोरोना की तीसरी लहर के प्रसार को रोके जाने हेतु प्रत्येक स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र से लेकर जिला मुख्यालय तक सभी तैयारियां पूर्ण  करते हुए अलर्ट मोड में कार्य करना होगा।


 इन सभी कार्यों को यथासमय पूर्ण किए जाने  एवं नियमित मोनिटरिंग, डॉक्युमेंटेशन हेतु  जिला कार्यालय में स्थापित जिला कोविड नियंत्रण कक्ष को स्थानांतरित कर उसे अब नर्सिंग कॉलेज परिसर में स्थित सीपीसी सेंटर में स्थानान्तरित कर दिया गया है। जिसमें सैम्पलिंग, ट्रेसिंग।मोनिटरिंग हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों की तैनाती जिलाधिकारी द्वारा की गई है। जिसमें सैम्पलिंग मैनेजमेंट में प्रशासन की ओर से जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी एवं चिकित्सा विभाग से डॉ रोहित को तैनात किया गया है। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग हेतु उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ पंकज जोशी एवं डॉ पूजा शेरपा को तैनात किया गया है।


 इसी प्रकार पॉजिटिव रिपोर्ट मैनेजमेंट  एवं पॉजिटिव केस मैनेजमेंट हेतु जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेद्र महर एवं डॉ ललित मोहन भट्ट व डॉ पवन कार्की को नियुक्त करते हुए इन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह प्रतिदिन सीपीसी सेंटर में बनाए गए कंट्रोल रूम में उपस्थित रहकर दिए गए दायित्वों के अनुसार कार्य करें


 जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के मद्देनजर जिला चिकित्सालय/जिला कोविड हैल्थ सेंटर एवं जिला बेस चिकित्सालय/जिला कोविड केअर सेंटर तथा अन्य सभी कोविड केअर सेंटर में सभी चिकित्सा सुविधा रखी जाय,ऑक्सीजन सिलेंडर को पर्याप्त संख्या में रखने के अतिरिक्त आवश्यक दवा, उपकरण व चिकित्सा सामग्री का पर्याप्त स्टॉक रखा जाय। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि सभी चिकित्सकों समेत मेडिकल, नर्सिंग स्टाफ व अन्य तैनात सभी कार्मिकों को कोविड संबंधी प्रशिक्षण आगामी 15 सितंबर तक पूर्ण कराए जाने हेतु कार्यक्रम निर्धारित करते हुए प्रशिक्षण उपलब्ध कराएं। 


जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों, प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित सभी चिकित्सालयों का स्थलीय निरीक्षण कर कोविड-19 की तीसरी लहर के मद्देनजर उनमें सभी आवश्यक मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए एक सप्ताह में रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। विगत दिन धारचूला क्षेत्र में 4 कोरोना पॉजिटिव केस प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि धारचूला क्षेत्र में सैम्पलिंग को बढ़ाया जाए।


    बैठक में अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान, सीएमओ डॉ एच सी पंत, पीएमएस डॉ के सी भट्ट,संयुक्त मजिस्ट्रेट नंदन कुमार, सीएमएस डॉ जे एस नबियाल, डॉ आर के जोशी आदि उपस्थित रहे।

To Top