पिथौरागढ़

आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत FST/SST घाट ने चैकिंग के दौरान एक लाख इग्यारह हजार पाँच सौ रू0 की नकदी की बरामद

पिथौरागढ़ पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु, आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है, जो आदतन/ सक्रिय अपराधी हैं तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर कानून व्यवस्था बाधित कर सकते हैं। ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है तथा जनपद के समस्त बैरियरों पर भी सघन चैकिंग की जा रही है। इस क्रम में दिनांक- 21.01.2022 को जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा निम्नलिखित कार्यवाहियाँ की गयी-


1- कुल 04 मामलों में 21 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 सी0आर0पी0सी0 के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही की गयी तथा शान्ति व्यवस्था भंग करने पर कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा धर्मेन्द्र वर्मा उर्फ धरमू पुत्र वंशीलाल वर्मा, निवासी- टकाना पिथौरागढ़ उम्र- 45 वर्ष को धारा- 151 सी0आर0पी0सी0 के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।  
2- दिनांक- 21.01.2022 की रात्रि में प्रभारी एफ.एस.टी, बृजेश विश्वकर्मा व उ0नि0 अनिल कुमार, चौकी प्रभारी घाट, कानि0 संजू राम तथा कानि0 हरेन्द्र सिंह द्वारा घाट बैरियर पर चैकिंग के दौरान पनार की ओर से आ रहे वाहन संख्या- MP09WC 4591, कार ईको स्पोर्ट्स को रोककर चैक किया गया तो वाहन चालक उदय सिंह पुत्र लाल सिंह, निवासी- ग्राम रांथी तहसील धारचूला जिला पिथौरागढ़, उम्र- 35 वर्ष के पास से 1,11,500/- (एक लाख ग्यारह हजार पाँच सौ रुपये) रू0 की धनराशि बरामद की गयी। वाहन चालक द्वारा वर्तमान में जारी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर बिना किसी वैध कागजात के उक्त धनराशि ले जाने पर बरामद धनराशि को सीज किया गया।

To Top