पिथौरागढ़

आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत SST ऐंचोली ने चैकिंग के दौरान 1,15,000/- रू0 की नकदी की बरामद

  

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु, आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है, जो आदतन/ सक्रिय अपराधी हैं तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर कानून व्यवस्था बाधित कर सकते हैं। ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में दिनांक- 25.01.2022 को जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा निम्नलिखित कार्यवाहियाँ की गयी-

01 कोतवाली डीडीहाट पुलिस द्वारा 01 मामले में 04 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 सी0आर0पी0सी0 के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही की गयी तथा अपने परिजनों के साथ मारपीट व लड़ाई-झगड़ा कर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर थाना थल पुलिस द्वारा कमलेश कुमार पुत्र जमन राम, निवासी- मल्ली गोल, थाना थल जिला पिथौरागढ़  उम्र- 30 वर्ष को धारा- 151 सी0आर0पी0सी0 के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त 107/116 सी0आर0पी0सी0 में 52 व्यक्तियों को तथा 110 G सी0आर0पी0सी0 में 09 व्यक्तियों तथा धारा- 151 सी0आर0पी0सी0 में 01 व्यक्ति को पाबन्द किया गया।

02 प्रभारी एस.एस.टी, ऐंचोली डॉ0 बी0पी0 जोशी व उ0नि0 मेघा शर्मा, कानि0 कमल सिंह तथा कानि0 राजवीर सिंह द्वारा ऐंचोली बैरियर पर चैकिंग के दौरान पिथौरागढ़ की ओर से आ रहे वाहन  कैण्टर संख्या- UK19CA 0341 को रोककर चैक किया गया तो वाहन चालक उर्वादत्त सत्यवली पुत्र हरी दत्त सत्यवली, निवासी- नई बस्ती पूछड़ी रामनगर रैंज नैनीताल उम्र- 35 वर्ष के पास से 1,15,000/- (एक लाख पन्द्रह हजार रुपये) रू0 की धनराशि बरामद की गयी। वाहन चालक द्वारा वर्तमान में जारी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर बिना किसी वैध कागजात के उक्त धनराशि ले जाने पर बरामद धनराशि को सीज किया गया।

To Top