पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ पुलिस की एफ0एफ0यू0 व साईबर सैल टीम द्वारा पिछले 02 माह के अन्दर ऑनलाईन ठगी के शिकार 10 लोगों के खातों में लगभग 18 लाख से अधिक की धनराशि कराई वापस

पिथौरागढ़ पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार शिकायतकर्ता खुशाल सिंह, प्रतिमा, शिव कुमार,  नारायण सिंह, कैलाश चन्द्र, धीरज वर्मा, मो0 याकूब,  चंचल राम, रजनी देवी, लक्ष्मण सिंह द्वारा अलग-अलग मामलों, जैसे- पैसे वापस लौटाने के नाम पर अनजान कॉल करके, गूगल पे के माध्यम से, एनी डैस्क के माध्यम, कोई पुलिस अधिकारी बनकर व अन्य विभिन्न तरीकों से ऑनलाईन ठगी होने, जमीन खरीद फरोक्त, या पैसों के लेन देन को लेकर साईबर सैल पिथौरागढ़/ एफ0एफ0यू0 में शिकायत दर्ज करायी गयी थी। जिसमें उपरोक्त 10 लोगों से लगभग 1848300/- रूपयों की धोखाधड़ी होना प्रकाश में आया।

 पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ परवेज अली के पर्यवेक्षण में, एफ0एफ0यू0 व साईबर सैल पिथौरागढ़ टीम द्वारा तत्काल उक्त मामलों में जांच करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए उपरोक्त व्यक्तियों के पैसे उनके खातों में वापस करायी गयी । अपने पैंसे वापस पाकर उक्त व्यक्तियों द्वारा खुशी जाहिर करते हुए पिथौरागढ पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। 

पुलिस टीम में शामिल उ0नि0 मनोज पाण्डेय- प्रभारी साईबर सैल/ एस0ओ0जी0,उ0नि0 पंकज तिवारी- साईबर सैल,हे0 का0 हेम चन्द्र सिंह- साईबर सैल,का0 विपिन ओली- साईबर सैल,का0 मनोज कुमार – साईबर सैल,हे0 का0 अशोक कुमार- एफ0एफ0यू0,का0 आनन्द राणा- एफ0एफ0यू0,का0 कमल तुलेरा शामिल रहे।

To Top