पिथौरागढ़ पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार शिकायतकर्ता खुशाल सिंह, प्रतिमा, शिव कुमार, नारायण सिंह, कैलाश चन्द्र, धीरज वर्मा, मो0 याकूब, चंचल राम, रजनी देवी, लक्ष्मण सिंह द्वारा अलग-अलग मामलों, जैसे- पैसे वापस लौटाने के नाम पर अनजान कॉल करके, गूगल पे के माध्यम से, एनी डैस्क के माध्यम, कोई पुलिस अधिकारी बनकर व अन्य विभिन्न तरीकों से ऑनलाईन ठगी होने, जमीन खरीद फरोक्त, या पैसों के लेन देन को लेकर साईबर सैल पिथौरागढ़/ एफ0एफ0यू0 में शिकायत दर्ज करायी गयी थी। जिसमें उपरोक्त 10 लोगों से लगभग 1848300/- रूपयों की धोखाधड़ी होना प्रकाश में आया।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ परवेज अली के पर्यवेक्षण में, एफ0एफ0यू0 व साईबर सैल पिथौरागढ़ टीम द्वारा तत्काल उक्त मामलों में जांच करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए उपरोक्त व्यक्तियों के पैसे उनके खातों में वापस करायी गयी । अपने पैंसे वापस पाकर उक्त व्यक्तियों द्वारा खुशी जाहिर करते हुए पिथौरागढ पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
पुलिस टीम में शामिल उ0नि0 मनोज पाण्डेय- प्रभारी साईबर सैल/ एस0ओ0जी0,उ0नि0 पंकज तिवारी- साईबर सैल,हे0 का0 हेम चन्द्र सिंह- साईबर सैल,का0 विपिन ओली- साईबर सैल,का0 मनोज कुमार – साईबर सैल,हे0 का0 अशोक कुमार- एफ0एफ0यू0,का0 आनन्द राणा- एफ0एफ0यू0,का0 कमल तुलेरा शामिल रहे।