पिथौरागढ़

पुलिस की कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से विवेचकों को टैब से कार्य करने हेतु, दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण


पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस मुख्यालय, देहरादून से प्राप्त आदेश- निर्देशों के क्रम में, पुलिस की कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु विवेचकों को टैब उपलब्ध कराये गये हैं, जिससे विवेचकों द्वारा मुकदमों में ऑनलाइन कार्य किया जायेगा। 


आज दिनांक 07.03.2022 को पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, महेश चन्द्र जोशी के पर्यवेक्षण में उ0नि0 बसंत पन्त, कोतवाली पिथौरागढ़ व सीसीटीएनएस में नियुक्त महिला आरक्षी रेखा कनौजिया तथा महिला आरक्षी हिमांशी गड़कोटी द्वारा जनपद पिथौरागढ़ के विभिन्न थानों के विवेचकों को सीसीटीएनएस लैब, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विवेचनाओं में टैब के माध्यम से ऑनलाइन कार्य करने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

To Top