पिथौरागढ़

झूलाघाट में फर्जी सिम गिरोह का पर्दाफाश पुलिस की छापेमारी में खुला नेटवर्क

पिथौरागढ़: पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन एवं सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली झूलाघाट संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कस्बा झूलाघाट स्थित एक दुकान में दबिश दी। दबिश के दौरान भारी मात्रा में फर्जी सिम व आधार कार्ड बरामद किये। दो अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। 

अभियुक्त: ब्रिजेश गढ़कोटी पुत्र बलदेव गढ़कोटी निवासी झूलाघाट, मूल निवासी ग्राम गढकोटी चम्पावत तथा मनोज गढ़कोटी पुत्र बलदेव गढ़कोटी निवासी उपरोक्त दोनों भाइयों द्वारा कस्बा झूलाघाट में मोबाइल गैलरी चलायी जा रही थी, जो भोले-भाले ग्रामीणों को सिम बेचते समय धोखे से एक के स्थान पर कई सिम कार्ड एक्टिवेट करवा कर अपने पास रख लेते थे और बाद में उन्हें ऊंचे दामों पर नेपाली नागरिकों व अन्य लोगों को बेच देते थे। इन फर्जी सिम कार्डों का इस्तेमाल साइबर ठगों द्वारा अपराध में किया जा सकता था।

यह भी पढ़ें 👉  जनता की मांग पर नैनी सैनी एयरपोर्ट में 2 फरवरी से देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए नियमित हवाई सेवा प्रारंभ हुई

*बरामदगी:*

•  38 सिम कार्ड

•  40 विभिन्न व्यक्तियों के आधार कार्ड फोटो कॉपी

•  3 व्यक्तियों के मूल आधार कार्ड

अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 318(4), 61(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 व धारा 42 टेलीकम्युनिकेशन एक्ट 2023 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। इस प्रकरण में अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता की जांच भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  जनपद बागेश्वर में आरक्षित वन क्षेत्र बिलखेत में बृहद पौधारोपण कार्यक्रम हुआ आयोजित

*इस सफलता में शामिल पुलिस टीम:*

•  प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार

•  अपर उप निरीक्षक कुबेर सिंह

•  हेड कांस्टेबल राजेन्द्र शाह

•  का0 प्रदीप मवाड़ी

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ों में स्मैक सप्लाई कर युवाओं की जिन्दगी बर्बाद करने वाले 25 हजार के ईनामी अपराधी को पिथौरागढ़ पुलिस ने मुम्बई से धर दबोचा

 *जनजागरूकता संदेश – साइबर अपराध से बचाव*

•  सिम कार्ड केवल अधिकृत विक्रेताओं से ही लें।

•  अपने आधार कार्ड/पहचान पत्र की कॉपी किसी अज्ञात व्यक्ति को न दें।

•  किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस/हेल्पलाइन 112 पर दें।

•  OTP, बैंक डिटेल्स, पासवर्ड किसी के साथ साझा न करें।

To Top