पिथौरागढ़

थाना कनालीछीना पुलिस के अथक प्रयासों से 06 वर्षों से गुमशुदा महिला दिल्ली से हुई बरामद, सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम ख्वांकोट निवासी एक व्यक्ति ने थाना कनालीछीना में दिनांक 15.11.2016 को तहरीर दी कि उसकी पत्नी बिना बताये घर से कहीं चली गयी है काफी ढूंढखोज के बाद भी नही मिल रही है। तहरीर के आधार पर थाना कनालीछीना में उक्त महिला की गुमशुदगी दर्ज की गयी । पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ के निर्देशन में *थानाध्यक्ष कनालीछीना मनोज धौनी द्वारा मय पुलिस टीम के लगातार सुरागरसी पतारसी करते हुए उक्त महिला को दिल्ली से बरामद किया गया।


महिला द्वारा बताया गया कि वह अपनी इच्छा से ही घर से चली गयी थी तथा अपना स्थान बदल- बदल कर अलग-अलग शहरों में नौकरी कर अपना गुजारा कर रही थी। आज दिनांक 26.03.02022 को उक्त महिला को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया । महिला के परिजनों द्वारा पुलिस टीम के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। पुलिस टीम में उ0नि0 मनोज सिंह धौनी- थानाध्यक्ष थाना कनालीछीना,का0 सुनील पाठक- थाना कनालीछीना,म0 का0 चेतना कोहली- थाना कनालीछीना शामिल रहे।

To Top