पिथौरागढ़

जिलाधिकारी आनंद स्वरूप की अध्यक्षता में जिला चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक हुई सम्पन्न

पिथौरागढ़- सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप की अध्यक्षता में जिला चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला एवं महिला चिकित्सालय में चिकित्सा व्यवस्थाओं आदि के संबंध में चर्चा करते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष में दोनों चिकित्सालयों में आवश्यक चिकित्सा उपकरण सामग्री आदि क्रय किए जाने के अतिरिक्त विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैय्या कराए जाने हेतु प्राप्त प्रस्तावों को समिति के समक्ष रखा गया,जिन्हें समिति द्वारा अनुमोदन कर स्वीकृति प्रदान की गई।

 बैठक में जिलाधिकारी के कहा कि दोनों चिकित्सालयों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक बढ़ाते हुए सुदृढ़ किया जाय, साथ ही कोविड-19 की तीसरी लहर के मद्देनजर बच्चों हेतु अतिरिक्त बैडों जिसमें आईसीयू बैड भी शामिल हों, उनकी व्यवस्था करते हुए तैयार कर लिए जाय। बच्चों हेतु बनाए गए पीडियाट्रिक वार्डों में विभिन्न प्रकार के स्टीकर जो बच्चों को आकर्षित करते हैं,उन्हें भी चस्पा किए जाय।तथा इन सभी वार्डों में चिकित्सकों एवं मेडिकल टीम तैनात कर सूची भी उपलब्ध कराई जाए।


 जिलाधिकारी ने मुख्यचिकित्सा अधिकारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला बेस चिकित्सालय में 50 बेड, नर्सिंग कॉलेज में 50, जिला चिकित्सालय में 16 तथा अन्य 5 आईसीयू कुल 121 बैड जो तैयार कर लिए गए हैं उनमें सभी मेडिकल व्यवस्था रखी जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रबंधन समिति से अति आवश्यकीय सामग्री क्रय के साथ ही कार्य कराए जाय, अनावश्यक धनराशि व्यय न की जाय। चिकित्सालय में आवश्यक मेडिकल सुविधाओं को सुदृढ़ किये जाने को प्राथमिकता दी जाय। 


जिलाधिकारी ने कहा कि जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों व परिजनों हेतु एक प्रतीक्षा कक्ष का निर्माण किया जाना अनिवार्य है इस हेतु उन्होंने जिला चिकित्सालय के समीप शौचालय भवन में एक प्रतीक्षा कक्ष व सौचालय निर्माण हेतु सीएमओ को प्रस्ताव तैयार करने है निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय में डायलिसिस यूनिट के संचालन हेतु नियमित टेक्नीशियन की तैनाती के भी प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि अतिरिक्त डायलिसिस यूनिट की भी डिमांड कर ली जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि सीमांत क्षेत्र धारचूला चिकित्सालय में टीबी व कोविड जांच हेतु एक त्रुनेट मशीन स्थापित किए जाने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। 


जिलाधिकारी ने महिला चिकित्सालय में भी 50 बैड का एक अतिरिक्त भवन के निर्माण के प्रस्ताव के अतिरिक्त चिकित्सालय को सुदृढ़ भी कराया जाय। जिलाधिकारी ने जिले में रेडियोलॉजिस्ट के पद भरे जाने एवं अन्य जनपदों से व्यवस्था जे तहत तैनाती हेतु भी शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जब तक स्थाई रूप से जिला महिला चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती नही हो जाती है तब तक निजी अल्ट्रासाउंड केद्रों के  चिकित्सकों की सहायता से महिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड कराए जाने की व्यवस्था की जाय। इसके अतिरिक्त बैठक में समिति द्वारा जिला एवं महिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ किए जाने हेतु विभिन्न प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई।


 बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एच सी पंत,मुख्य कोषाधिकारी डॉ पंकज शुक्ला, पीएमएस डॉ के सी भट्ट,समिति के सदस्य सांसद प्रतिनिधि पवन जोशी,सदस्य जी बी उपाध्याय, सतीष चंद्र पंत आदि उपस्थित रहे।

To Top