पिथौरागढ़

जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा तत्काल प्रभाव से विभिन्न विभागों के अधिकारियों को धारचूला एवं मुनस्यारी क्षेत्र में किया तैनात

 जनपद पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्र तहसील धारचूला एवं मुनस्यारी में आपदा से बंद मोटर मार्गों,क्षतिग्रस्त पुल, पैदल मार्गों को यथासमय मरम्मत एवं सुचारू किए जाने के साथ ही क्षेत्र में खाद्यान्न की समस्या को दूर करने के अतिरिक्त अन्य आवश्यक व्यवस्था की आपूर्ति सुचारू कराए जाने के मद्देनजर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा तत्काल प्रभाव से विभिन्न विभागों के अधिकारियों को धारचूला एवं मुनस्यारी क्षेत्र में तैनात किया गया है।

 उक्त संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधिकारी डॉ चौहान ने अवगत कराया कि मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल को तहसील धारचूला एवं तवाघाट क्षेत्र में तैनात किया गया है, जो क्षेत्र में एक सप्ताह तक उपस्थित रह कर ,बीआरओ, केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग,एवं लोक निर्माण विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर तवाघाट से दारमा घाटी के मोटर मार्ग, पैदल मार्ग के साथ ही वैलीब्रिज का निर्माण आवागमन को सुचारू करवाएंगे, इसके अतिरिक्त क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा, गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव एवं खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था को भी सुचारू एवं सुनिश्चित करेंगी।


 उपजिलाधिकारी धारचूला अनिल कुमार शुक्ला तहसील धारचूला मुख्यालय के अतिरिक्त सोबला, कंज्योति व सेला के अतिरिक्त दारमा एवं चौदास घाटी के विभिन्न स्थानों में उपस्थित रहकर बीआरओ,केद्रीय लोक निर्माण विभाग, एवं लोक निर्माण विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग, पुल व पैदल मार्गों को एक सप्ताह के भीतर खुलवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त उपजिलाधिकारी धारचूला जिला पूर्ति अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए क्षेत्र में खाद्यान्न एवं दैनिक उपयोग की वस्तुओं, सामग्री को पंहुचाने के अतिरिक्त वितरण भी करना भी सुनिश्चित करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर खाद्यान्न को हैलीकॉप्टर के माध्यम से भी क्षेत्र में भेजा जा सकता है।


 उपजिलाधिकारी मुनस्यारी अभय प्रताप सिंह तहसील मुनस्यारी मुख्यालय एवं मिलम  घाटी में एक सप्ताह तक स्वयं उपस्थित रहकर बीआरओ एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए क्षतिग्रस्त मोटर मार्गों एवं पैदल मार्गों को शीघ्र ही खुलवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त उपजिलाधिकारी मुनस्यारी जिला पूर्ति अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए क्षेत्र में खाद्यान्न एवं दैनिक उपयोग की वस्तुओं, सामग्री को पंहुचाने के अतिरिक्त वितरण भी करना भी सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ हेमंत मर्तोलिया को तहसील धारचूला के सोबला में तैनात करते हुए सोबला में एक सप्ताह तक मेडिकल टीम,आवश्यक उपकरण एवं दवाइयों के साथ स्वयं उपस्थित रहकर क्षेत्र वासियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध सुनिश्चित कराएंगे।

 
जिलाधिकारी द्वारा इसी क्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नवीन सिंह को तहसील धारचूला मुख्यालय एवं तवाघाट क्षेत्र में तैनात किया गया है जो क्षेत्र में रहकर दारमा, चौदास घाटी में आने जाने वालों के लिए वैकल्पिक यातायात  (vehicle transshipment plan) व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अस्कोट आशुतोष एवं नायब तहसीलदार धारचूला कुंदन सिंह नयाल एक सप्ताह तक कंज्योति में उपस्थित रहकर बीआरओ द्वारा स्थापित किए जा रहे वैलीब्रिज एवं बंद मोटर मार्ग व पैदल मार्ग को मुख्य विकास अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी धारचूला के साथ समन्वय स्थापित कर दिए गए निर्देशानुसार कार्य करेंगे। 


  जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन विकास अधिकारी अमित लोहनी को जिला पूर्ति अधिकारी के पद का अतिरिक्त दाईत्व देते हुए उन्हें निर्देश दिए कि वह सीडीओ एवं एसडीएम के साथ समन्वय स्थापित करते हुए क्षेत्र में खाद्यान्न के अतिरिक्त पैकेट वितरित कराएं। जिलाधिकारी ने उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को प्रत्येक दिन की सूचना संबंधित अधिकारियों से प्राप्त कर उन्हें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

To Top