पिथौरागढ़: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में सोरघाटी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं का धरना 26 वें दिन भी जारी रहा। वक्ताओं ने मानदेय समेत पुराने बिलों के भुगतान को लेकर शासन प्रशासन स्तर से कोई सकारात्मक पहल नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की है।
गुरुवार को जनपद के टकाना स्थित कलेक्ट्रेट धरना स्थल में प्रदेश अध्यक्ष मनोज पाण्डेय नेतृत्व में विक्रेता एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि लम्बे समय से विक्रेताओं को मानदेय दिए जाने को लेकर समिति संघर्षरत है। अब तक उन्हें शासन प्रशासन द्वारा गुमराह किया जा रहा है, हर बार सरकार की ओर से उन्हें केवल झूठा आश्वासन मिला है।
इसके अलावा कोरोना काल में संक्रमण के खतरे के बावजूद विक्रेताओं ने जान की परवाह किए बगैर उपभोक्ताओं को राशन बांटा। संक्रमण की चपेट में आकर कई विक्रेताओं को अपनी जान तक गंवानी पड़ी, लेकिन अब तक सरकारी तंत्र द्वारा उन्हें कोरे आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दिया है। विक्रेताओं ने कहा कि शासन-प्रशासन उनकी अनदेखी कर रहा है, विक्रेताओं ने कहा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती है इनका आंदोलन जारी रहेगा। शासन प्रशासन द्वारा उनकी मांगें पूरी न होने पर विक्रेता भूख हड़ताल व आमरण अनशन को अपना कदम बढाएंगे।
धरना प्रदर्शन में अनिल जोशी, ललित महर, मनोज पाण्डेय, अनिल चन्द, ललित चन्द, कैलाश चंद्र जोशी, भूपाल कापड़ी, कैलाश उप्रेती,कृष्णा नन्द भट्ट,महिमन भट्ट,कैलाश चंद्र, विनोद जोशी,गिरीश चन्द्र, भागीरथी बिष्ट, राजेन्द्र सिंह सहित दर्जनों विक्रेता मौजूद रहे।