पिथौरागढ़

टकाना सरकारी कालोनी की मरम्मत की माँग को लेकर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में किया प्रर्दशन

पिथौरागढ़ – यूथ कांग्रेस पिथौरागढ़ जिला अध्यक्ष ऋषेन्द्र महर के नेतृत्व में टकाना के युवाओं द्वारा आज जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया। महर ने कहा वर्ष 2018 में टकाना सरकारी आवास कॉलोनी (F.94) के युवाओं व लोगों द्वारा टपकती छत की समस्या व जीर्णशीर्ण हो चुके भवन की मरम्मत हेतु जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया था

महर ने कहा उसकी मरम्मत कराने की मांग की थी लेकिन 3 साल से ज्यादा का समय व्यतीत हो चुका है अभी भी प्रशासन व पीडब्ल्यूडी द्वारा उन भवनों की मरम्मत नहीं कराई गई है। जिससे आए दिन जान व माल का खतरा वहां रह रहे लोगों को उठाना पड़ रहा है

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

युवाओं ने कहा कि अभी मानसून का पहला चरण ही आया है। भवनों की छत टपकने लग गई जिससे लोगों की सामग्री के साथ-साथ उन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कलेक्टेट पहुँचे युवाओं द्वारा कहा गया कि जल्द टकाना स्थित टीचर्स कॉलोनी के भवनों की मरम्मत कराई जाए ताकि वहां के लोगों को कुछ राहत मिल सके। प्रर्दशन करने वाले  प्रकाश देवली ,शिवम पंत, धीरज राज, नीरज, सौरभ राज , शुभम , यशराज आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देने वाले वारण्टी अभियुक्त को पिथौरागढ़ पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार
To Top