पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ पुलिस व अर्द्धसैनिक बल द्वारा संयुक्त रूप से संवेदनशील अतिसंवेदनशील बूथों का भ्रमण कर लोगों को भयमुक्त होकर मतदान करने हेतु किया जा रहा जागरूक

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद पिथौरागढ़ पुलिस, एस0एस0बी0, आई0टी0बी0पी0 द्वारा संयुक्त रूप से संवेदनशील/ अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर लोगों भयमुक्त होकर मतदान करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। पुलिस द्वारा मतदान केन्द्रों के आस पास होने वाली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है । ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो मतदान में अराजकता का माहौल उत्पन्न कर सकते हैं उनके विरूद्ध निवारक कार्यवाही की जा रही है। भ्रमण का उद्देश्य संवेदनशीलता/ अति संवेदनशीलता को कम किया जाना है ताकि लोग बिना किसी भय के स्वतन्त्र रूप से अपने मत का उपयोग कर सकते हैं। 


इस क्रम में आज दिनांक 27.01.2022 को उ0नि0 जावेद हसन के नेतृत्व में कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस व आई0टी0बी0पी0 द्वारा रा0जू0हा0 ऐंचोली, रा0प्रा0वि0 धारी धमौड़, रा0प्रा0वि0 रावलगांव, रा0इ0का0 गुरना, रा0प्रा0वि0 सेरा (तोक गोगना), रा0प्रा0वि0 सुन्तरापोखरी तथा थानाध्यक्ष थाना थल हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में थाना थल पुलिस एस0एस0बी0 द्वारा रा0प्रा0वि0 कुकरौली, रा0प्रा0वि0 बमडोली, रा0प्रा0वि0भण्डारीगाँव, रा0प्रा0वि0 कमतोली, रा0इ0का0 मसमोली, रा0इ0का0 रसैपाटा, रा0प्रा0वि0 घसाड़, रा0प्रा0वि0 कापड़ीगांव आदि बूथों का भ्रमण किया गया।

To Top