पिथौरागढ़– जनपद के जीआईसी सुकौली सड़क पर एक माह में ही डामर उखड़ने लगा है, जिससे लोगों में आक्रोश है। स्थानीय निवासी दीपक तिवारी ने कहा कि उन्होंने स्थानीय लोगो व संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ कही बार इस सड़क के लिए संघर्ष किया। बदहाल सड़क पर मडुवा की भी रुपई की गई लंबे संघर्षों के बाद किसी तरह सड़क में डामरीकरण हुआ। लेकिन घटिया गुणवत्ता के चलते डामर उखड़ने लगा है। फिर से हालात पूर्व की तरह होने लगे हैं।
डामर उखड़कर सड़क गड्डो में तब्दील होने लगी है। तिवारी ने कहा यह सरासर सरकारी धन का दुरुपयोग है। उन्होंने प्रशासन से जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। नव निर्मित सड़क पर एक ही बरसात में गड्ढे बन गए।आखिर इतने सालों के के बाद आम जन को राहत मिलने पर खुशी थी परंतु कुछ ही समय मे सड़क की ऐसी दुर्दशा को देखकर आम जनता में रोष है।