पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ बैक के पीओएस मशीन से महिला द्वारा पैसे निकालते ही पीछे लाईन में खड़ा व्यक्ति पैसे लेकर फरार, एसओजी टीम ने तत्परता से उक्त व्यक्ति को तलाश कर महिला के पैसे दिलाए वापस

पिथौरागढ़:पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक 8/08/22 को नंदा पत्नी जगदीश निवासी एचोली पिथौरागढ़ अपने पति के साथ एसबीआई बैंक मुख्य शाखा पिथौरागढ़ में रुपए निकालने हेतु बैंक के अंदर गए थे। बैंक की पीओएस मशीन से उन्होंने अपने एटीएम कार्ड से ₹30,000 निकाले जो कि वहां टेबल पर बैंक कर्मचारी द्वारा निकाल कर रख दिए तथा तभी एक अन्य व्यक्ति जो उनके पीछे लाइन में खड़ा था रुपयों को उठाकर वहां से फरार हो गया। 

इसकी सूचना मिलने पर तत्काल एसओजी टीम द्वारा एसबीआई बैंक में जाकर सीसीटीवी फुटेज चैक की गई तथाउस व्यक्ति की फोटोग्राफ को कई लोगों को दिखा कर उसके संबंध में जानकारी करते हुए पतारसी सुरागरसी कर उक्त व्यक्ति को तलाश किया गया। उक्त व्यक्ति द्वारा अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी गई तथा ₹30000 महिला को वापस किये गये।

कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी। तथा भविष्य में इस प्रकार का कृत्य न करने की शख्त हिदायत दी गयी। महिला व उसके पति द्वारा पुलिस टीम की सराहना करते हुए धन्यवाद प्रकट किया । टीम में शामिल SI हरीश सिंह -प्रभारी एसओजी, का0 अशोक बुधियाल,का0 ध्रुव सिंह, का0 गोविन्द सिंह, का0 सत्येंद्र सुयाल शामिल रहे।

To Top