पिथौरागढ़

पनार-गंगोलीहाट मोटर मार्ग पर एक ईको वैन हुई दुर्घटनाग्रस्त, 01 व्यक्ति की हुई मृत्यु, चौकी पनार पुलिस ने स्थानीय व्यक्तियों की मदद से अन्य घायलों को त्वरित रैस्क्यू कर पहुँचाया अस्पताल

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक-30.12.2022 की रात्रि में चौकी पनार को सूचना मिली कि मूनखोली रोड पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर मुख्य सड़क पर टिमटा रोड पर आकर पलट गई है। उक्त सूचना पर उ0नि0 हरीश सिंह, चौकी प्रभारी पनार व हेड का0 नरेंद्र सिंह राणा मय पुलिस टीम व रेस्क्यू उपकरणों के तुरन्त घटनास्थल पर पहुँचे तो देखा कि एक ईको वैन संख्या- UK 05TA/3248 मूनखोली रोड से नीचे मुख्य सड़क पर टिमटा रोड पर आकर पलटी हुई थी, जिसे स्थानीय व्यक्तियों की मदद से सीधा कर वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। 

उक्त वैन में चालक अजय कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम टिम्टा गंगोलीहाट उम्र 18 वर्ष, ललित प्रसाद पुत्र कृष्ण राम निवासी चहज गांव गंगोलीहाट, सुभाष गिरी पुत्र गुलाब गिरी निवासी ग्राम चम डूंगरा उम्र 35 वर्ष तथा संजय गिरी पुत्र मोहन गिरी निवासी ग्राम चमडूंगरा उम्र 22 वर्ष सवार थे, जिसमें सुभाष गिरी व संजय गिरी उपरोक्त को काफी गम्भीर चोटें आई हुई थी तथा अजय कुमार व ललित प्रसाद को हल्की चोटें आई थी।

पुलिस टीम द्वारा घायलों को उपचार हेतु तत्काल प्राइवेट वाहन से जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भिजवाया गया। सुभाष गिरी को आई गम्भीर चोटों के कारण उसकी मृत्यु हो गई थी तथा संजय गिरी उपचाराधीन है। दुर्घटना के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त चारों व्यक्ति बुंग्ला रोड पर मूनखोली की तरफ जा रहे थे कि तभी अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से गाड़ी मूनखोली रोड से नीचे मुख्य सड़क पर टिमटा रोड पर आकर पलट गई। 

To Top