पिथौरागढ़

तवाघाट- छिरकला मोटर मार्ग पर अल्टो वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 01 महिला की मौत 04 व्यक्ति हुए घायल

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक- 14/04/2023 को कोतवाली धारचूला पुलिस को सूचना मिली कि तवाघाट- छिरकला रोड पर एक अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सूचना मिलते ही कोतवाली धारचूला एवं थाना पांगला पुलिस रेस्क्यू उपकरणों सहित तरन्त मौके पर पहुंची तो देखा कि एक अल्टो वाहन संख्या- UK05TA- 3384 तवाघाट से करीब 1.5 किमी0 नारायणपुरी के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे गिरा हुआ था।

उक्त कार पर सवार लोग स्यांकुरी से गर्गुआ की ओर जा रहे थे, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी तथा वाहन में सवार अन्य 04 व्यक्ति घायल हो गए थे। पुलिस टीम द्वारा रैस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया तथा मृतका का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु चिकित्सालय धारचूला भेजा गया। 

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस व एसओजी ने 10 हजार के ईनामी अपराधी को हल्द्वानी से किया गिरफ्तार

मृतका का नाम/पता:-

1. पूजा धामी पत्नी श्री देवेन्द्र धामी, निवासी- गर्गुआ थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़ उम्र- 24 वर्ष।

 घायलों का विवरण:-

1. देवेन्द्र धामी पुत्र आन सिंह धामी, निवासी- गर्गुआ थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़ उम्र- 28 वर्ष।

यह भी पढ़ें 👉  आगामी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस "शौर्य दिवस" के रूप मनाए जाने की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक

2. गौरव सिंह पुत्र आनन्द सिंह, उम्र- 23 वर्ष, निवासी- उपरोक्त।

3. भरत सिंह कुँवर पुत्र कुँवर सिंह, उम्र- 28 वर्ष, निवासी- उपरोक्त ।

यह भी पढ़ें 👉  एल0पी0जी0 गैस एजेन्सी में डीलरशिप दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को थाना जाजरदेवल पुलिस ने साइबर सैल की मदद से बिहार के गया क्षेत्र से किया गिरफ्तार

4. मल्लिका पुत्री राजेंद्र सिंह धामी, उम्र- 14 वर्ष निवासी- उपरोक्त।

To Top