पिथौरागढ़– कोरोना काल में मंदी की मार झेल रहे बाजार में धनतेरस के दिन पिथौरागढ़ के बाजारों में बहुत समय बाद रौनक वापस लौटी है।लेकिन यह रौनक अब वैसी नही रही जो कोरोना काल से पहले की दिवाली तक हुआ करती थी। महंगाई के चलते जहां ग्राहक खरीदारी करने में थोड़ा झिझक रहे हैं तो वही पहले से ही कोरोना की मार झेल रहे व्यापारियों के सामने अब ऑनलाइन शॉपिंग ने भी मुसीबत खड़ी कर दी है। धनतेरस के चलते पिथौरागढ़ के बाजारों में काफी लंबे समय के बाद एक बार फिर से भीड़-भाड़ देखने को मिली।
हालांकि यह भीड़ भाड़ वैसी नहीं है जैसी कोरोनाकाल से पहले की दीपावली तक हुआ करती थी। बाजारों में खरीदारी के लिए पहुंच रहे ग्राहक महंगे हो चुके सामान की वजह से अपने बजट को ध्यान में रखकर सामान खरीद रहे हैं। क्योंकि बाजारों में बिक रहा सामान पिछले सालों की तुलना में काफी महंगा हो गया हैं। जिसकी वजह से लोगों का बजट भी गड़बड़ा गया है। वही कोरोना काल से ही मंदी की मार से जूझ रहे दुकानदार अब ऑनलाइन शॉपिंग से परेशान है। लंबे समय से से बाजार में पसरे सन्नाटे के बाद धनतेरस पर सीमांत जनपद में करीब 20 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ।
मंगलवार को धनतेरस के लिए बाजार में दुकानें सुबह जल्दी खुल गयी थी। सुबह के वक्त बाजार में लोगों की आवाजाही कम दिखाई दी, लेकिन दोपहर होते-होते दुकानों में भारी भीड़ जुट गई। स्थिति यह रही कि सिमलगैर से सिल्थाम पहुंचने में ही लोगों को आधे घंटे से अधिक का समय लगा। धनतेरस पर लोगों ने दिल खोल कर खरीदारी की। भीड़ देखकर व्यापारियों के भी चेहरे खिले नजर आए। धनतेरस के मौके पर वस्तुओं की खरीदारी करना शुभ माना जाता है। धनतेरस को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी एक्टिव मुड़ में नजर आया।