क्राइम

नाबालिक गुमशुदा लड़की के अपहरण मामले में 02 और अभियुक्तों को थाना मुनस्यारी पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिथौरागढ़– पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 23 जुलाई 2021 को मुनस्यारी क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री के घर से गायब हो जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर थाना मुनस्यारी पर किशोरी के गुम होने का मुकदमा दर्ज किया गया था।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26 जुलाई 2021 को नाबालिक गुमशुदा को सर्विलांस की मदद से हल्द्वानी क्षेत्र से बरामद किया गया। बालिका से पूछताछ के आधार पर अभियोग में धारा 363/366/376 भादवि एवं 3/4 पोक्सो अधिनियम की वृद्धि की गई तथा घटना में प्रकाश मे आये अभियुक्त संजय सिंह मार्तोलिया उर्फ सूरज मार्तोलिया को भी हल्द्वानी से ही गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह के आदेशानुसार, उक्त अभियोग की विवेचना महिला उपनिरीक्षक प्रियंका मौनी, कोतवाली पिथौरागढ़ द्वारा सम्पादित की जा रही है। पीड़िता द्वारा विवेचक एवं न्यायालय के समक्ष दिए गए बयानों के आधार पर उक्त घटना में अभियुक्त गण मनोज सिंह गनघरिया उर्फ़ मन्नू, नवीन सिंह गनघरिया उर्फ नब्बू पुत्र  स्वर्गीय बाला सिंह निवासी तल्ला घोरपट्टा मुनस्यारी पिथौरागढ़ एवं तनुजा चौधरी पत्नी राकेश सिंह चौधरी निवासी गणेश चौक गणतिर रोड बेरीनाग जिला पिथौरागढ़ का भी उक्त घटना में संलिप्त होना पाया गया।

जिसके आधार पर अभियोग के विवेचक द्वारा अभियोग में धारा- 120 बी, 34/368/भादवि व 5/6 /17/18 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई । दिनांक 29 जुलाई 2021 को अभियुक्त गण मनोज सिंह गनघरिया उर्फ़ मन्नू तथा नवीन सिंह गनघरिया उर्फ नब्बू को उप निरीक्षक किशोर पंत थाना मुनस्यारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

न्यायालय के आदेश से दोनों अभियुक्तों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है ।अभियुक्ता तनुजा चौधरी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

To Top