पिथौरागढ़

*पिथौरागढ़ में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 42 से 30 आवेदन हुए स्वीकृत*

पिथौरागढ़ – जिले में कोरोना लॉकडाउन के दौरान जिले में वापस आए प्रवासी नागरिकों व स्थानीय युवाओं को जिले में स्थानीय स्तर पर ही स्वरोजगार मुहैय्या कराए जाने के उद्देश्य से प्रदेश में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना संचालित की गई है। वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु वर्तमान तक 200 का लक्ष्य जिले को प्राप्त हुआ है।
जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से संचालित उक्त योजनांतर्गत जिले में प्राप्त आवेदन पत्रों हेतु प्रथम साक्षात्कार गुरुवार को जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में चयन समिति द्वारा सभी आवेदकों का वर्चुवल के माध्यम से साक्षात्कार लिया गया। वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रथम साक्षात्कार हेतु योजनांतर्गत कुल 42 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिनका समिति द्वारा वर्चुवल के माध्यम से साक्षात्कार कर 30 लाभार्थियों के आवेदन स्वीकृत किए गए।चयन समिति द्वारा कुल 1 करोड़ 20 लाख 35 हजार रुपये की धनराशि के कुल 30 आवेदन स्वीकृत किए गए।

To Top